Post metric के लिए आवेदन शुरू कर दिया गया है ।
नीचे उनसे जुड़ी सारी जानकारी है ।
*PMS पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति शैक्षणिक वर्ष (2024-25) (SC-ST/ BC-EBC) संबंधित सूचना।*
*पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति (PMS) शैक्षणिक वर्ष 2024-25 के लिए आवेदन लिंक जारी कर दिया गया है। यह छात्रवृत्ति मुख्यमंत्री पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग (BC-EBC) और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति (SC-ST) के छात्रों के लिए है। जल्द ही यह छात्रवृत्ति UG और PG छात्रों के लिए भी उपलब्ध होगी।*
*आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज हैं:*
*◉ आय प्रमाण पत्र*
*◉ आधार कार्ड*
*◉ पासपोर्ट साइज फोटो*
*◉ मोबाइल नंबर*
*◉ Gmail आईडी*
*◉ मैट्रिक और इंटरमीडिएट की मार्कशीट*
*◉ पिछली परीक्षा की उत्तीर्ण मार्कशीट*
*◉ बोनाफाइड प्रमाण पत्र*
*◉ नामांकन रसीद*
*◉ जाति प्रमाण पत्र*
*◉ निवास प्रमाण पत्र*
*◉ बैंक खाता संख्या (आधार संख्या से सीडेड)*
*BC-EBC छात्रों के लिए लिंक :* https://pmsonline.bihar.gov.in/(S(233iwajskhkwywbgumrifvra))/pms/pms_online/StudentDefault.aspx
*SC-ST छात्रों के लिए लिंक :* https://scstpmsonline.bihar.gov.in/(S(uhvjm20vzhevzj53lxriktyk))/pms/pms_online/StudentDefault.aspx
आवेदन करने हेतु आप हमारे शॉप MKS Online And FINO Bank point पर आ सकते है ।
किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए कॉल करे 8407082006 व्हाट्सएप नंबर 8407082016
![]() |
Rainjeet soni |